मीरजापुर। 03 अगस्त 2019- जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने आज जिगना थाना परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए मौके पर आये हुए फरियादियों की फरियाद को सुनते हुए उनका समाधान कर कई फरियाद पर तत्काल कार्रवाई करते हुए निस्तारण कराया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि थाने पर आने वाले प्रत्येक फरियादियों की समस्याओं का समाधान करने के साथ ही उनके साथ विन्रमता पूर्वक पेश आने के साथ ही अच्छा व्यवहार करें ताकि आमजनमानस में पुलिस के प्रति व्याप्त गलत धारणों को समाप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि समस्याओं के निस्तारण में समय और जनमानस को होने वाली परेशानियों का भी ख्याल किया जाये। जिलाधिकारी ने जमीन से जुड़े विवादों में पुलिस और राजस्व विभाग की टीम बनाकर दोनों पक्षों की मौजूदगी में सही ढंग से निस्तारण कराने के साथ ही विवादों के समाधान की दिशा में आपसी सुलस समझौते पर भी कार्य करते हुए विवादों का निपटारा कराया जाये ताकि बेवजह के विवादों से बचा जा सके और लोगों को होने वाली परेशानियों से भी बचाया जा सकेे। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार पांडेय ने कहा कि जहां कहीं भी विवादित मामला हो वहां पुलिस बल की आवश्यकता होने पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल उपलब्ध कराये। ताकि विवादों को बने से रोका जा सके और शांति व्यवस्था भी बनी रहे। इस मौके पर कुल 25 प्रार्थना पत्र आये जिनमें से पुलिस विभाग के 4, राजस्व विभाग के 21 जिनमें से राजस्व विभाग के दो मामलों के निस्तारण के लिए मौके पर टीम बनाकर भेजा गया इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक छोटक यादव, वरिष्ठ उप निरीक्षक भरत राय व संबंधित लेखपाल उपस्थित रहे हैं।
अनुराग पटेल ने आज जिगना थाना परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता की-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5