आज दिनांक 21/03/17 को *लालगंज तहसील दिवस* में जनता की समस्याओ को सुनने और उनके जल्द निराकरण करने के लिए आयुक्त महोदय रंजन कुमार की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कंचन वर्मा व पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी , क्षेत्राधिकारी लालगंज अखिलेश राय एवम् समस्त लालगंज सर्किल के पुलिस और प्रशासन अधिकारी उपस्थित रहे और तहसील दिवस में आये शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को एक-एक करके सुना गया तथा त्वरित निराकरण करने के लिए तत्काल सम्बंधित पुलिस और प्रशासन के अधिकारी गणों को आदेशित किया गया जिससे अपनी समस्या को लेकर आई हुई जनता को काफी राहत मिली और पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपनी समस्याओ को लेकर आई हुई जनता से पूंछा की आपके क्षेत्र में बाद चुनाव को लेकर वाद विवाद होने की आशंका तो नहीं है यदि हो तो सम्बंधित थाने को या अपने सर्किल सीओ या मेरे CUG नंबर पर भी बता सकते है।
आई हुई जनता को काफी राहत मिली और पुलिस अधीक्षक
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5