समाचारआगामी 28 नवंबर को होगी शिक्षक पात्रता की परीक्षा

आगामी 28 नवंबर को होगी शिक्षक पात्रता की परीक्षा



उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारियो से सम्बन्धित प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये जनपद के अधिकारियो से ली जानकारी

मीरजापुर, 25 नवम्बर 2021 – आगामी 28 नवम्बर 2021 को प्रदेश में आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यू0पी0टी0ई0टी0) के आयोजन के तैयारियो के सम्बन्ध में प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन ने आज प्रदेश के सभी जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं जिला विद्यालय निरीक्षको से लखनऊ में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से तैयारियो की जानकारी ली। उन्होने कहा कि परीक्षा का निष्पक्ष एवं शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये सभी केन्द्रो पर मानवीय संशाधन यथा स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक, पर्यवेक्षक एवं सचल दस्ता व पुलिस व्यवस्था आदि व्यवस्थाओ को समस से पूरा कर लिया जाये सभी परीक्षा केन्द्रो पर जोनल मजिस्ट्रेट की भी तैनाती कर दी जाये। परीक्षा केन्द्रो पर भौतिक संशाधनो में सी0सी0टी0वी0 कैमरा, फर्नीचर, प्रकाश, जल, प्रशाधन आदि व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाये। उन्होने कहा कि परीक्षा केन्द्रो पर सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगाकर जनपद मुख्यालय व प्रदेश मुख्यालय के कंट्रोल रूम से कनेक्ट किया जाय जाकि उसकी निगरानी जनपद के साथ-साथ लखनऊ से भी जा सकंे।
मीरजापुर एन0आई0सी0 में उपस्थित जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा को नकल विहान एवं सुचितापूर्वक सम्पादित कराये जाने के लिये सभी व्यवस्थायें पूर्ण कर ली गयी है स्टैटिक मजिस्ट्रेट, सचल दल, सुरक्षा व्यवस्था, प्रश्नपत्र प्राप्त होने से लेकर परीक्षा केन्द्रो तक प्रश्नपत्रो एवं उत्तर पुस्तिकाओ की समुचित व्यवस्था तथा उसको रखवाने हेतु सभी व्यवस्थाये पूर्ण कर ली गयी हैं। परीक्षा को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष व शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिला प्रशासन कटिबद्ध हैं। वीडियो कांफ्रेसिंग में अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री गौतम प्रसाद उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं