9453821310- मिर्जापुर कलेक्ट्रेट में चिल्ह थाना क्षेत्र ग्राम भटेवरा निवासी मनीराम ने जिलाधिकारी मिर्जापुर, मुख्य विकास अधिकारी मिर्जापुर,व केंद्रीय परिवार कल्याण राज्य मंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया की भटेवरा ग्राम सभा में गरीबों को आवास देने में घोर अनियमितता बरती जा रही है ।इसका सीधा उदाहरण स्वयं भुक्तभोगी के रूप में मनीराम की झोपड़ी जिसकी जर्जर स्थिति को छिपाने के लिए प्लास्टिक के तिरपाल का प्रयोग किया गया है। ऐसी दशा में कमजोर आर्थिक स्थिति होने के बावजूद मनीराम को आवास एवं शौचालय से वंचित किया गया है।मनीराम ने उम्मीद जताई कि संबंधित अधिकारी उनके साथ जल्द न्याय करेंगे और उन्हें सरकारी आवास व शौचालय के साथ अन्य सरकारी मदद जल्द ही मिलेगी।
आवास देने में घोर अनियमितता का लगाया आरोप-मनीराम
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5