समाचारएपेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी में फार्मा अन्वेषण का समारोह सम्पन्न

एपेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी में फार्मा अन्वेषण का समारोह सम्पन्न

एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी चुनार में बी.फार्म एवं डी.फार्म बैच, के छात्रो ने फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया नई दिल्ली के निर्देसानुसार फार्मा अन्वेषण – 2024 राष्ट्रीय फार्मेसी शिक्षा दिवस के रूप में भारत में फार्मेसी शिक्षा के जनक प्रोफेसर एम एल श्रॉफ के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एपेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी के प्रधानाचार्य प्रो. सुनील मिस्त्री, आयुर्वेद कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो पीके सिंह, एकेडेमिक हेड प्रो. यशवंत चौहान की गरिमामयी उपस्थिति मे हुआ। समारोह के अतिथिगण आशीष सिंह, इंडिया बिजनेस एचआर, नर्चरप्लस बायोटेक प्रा.लि., सर्वेश सिंह, रेबंटा हेल्थ केयर प्रा.लि. द्वारा फेकल्टी, छात्र छात्राओं की उपस्थिति मे दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया गया। बी.फार्म एवं डी.फार्म के छात्रो द्वारा गणेश वंदना के साथ रंगारंग कार्यक्रम एवं फार्मेसी विषय पर रंगोली का आयोजन फैकल्टी दीक्षा, आकांक्षा, नेहा द्वारा किया गया। साथ ही फार्मेसी में विभिन्न विज्ञानिको के योगदान को छात्रो के द्वारा पोस्टर के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। फार्मेसी के प्रधानाचार्य ने भारतीय फार्मेसी जनक प्रोफेसर एम एल श्रॉफ के योगदान पर प्रकाश डालाएवं छात्रो का उत्साह वर्धन किया। अतिथियो ने छात्रो को बी.फार्म एवं डी.फार्म के बाद रोजगार हेतु कैरियर सक्सेशन विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। एपेक्स ट्रस्ट इंस्टिट्यूट के चेयरमैन डॉ एसके सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए छात्रों द्वारा कैम्पस प्लेसमेंट एवं रोजगार प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया। इस समारोह में फार्मेसी के सभी अध्यापक उपस्थित रहे। फार्मा अन्वेशन का संचालन फैकल्टी प्रो. नरेंद्र कुमार सिंह एवं राममनोहर यादव के द्वारा किया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं