विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर वरिष्ठ स्पाइन सर्जन डॉ एसके सिंह मुख्य ट्रस्टी, एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित ट्रस्ट नर्सिंग कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो एसएस गोपी की अध्यक्षता मे गायनेक्लॉजी क्लीनिकल ड्यूटी के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय ग्राम समसपुर एवं जिला महिला चिकित्सालय मिर्जापुर में स्तनपान जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला महिला चिकित्सालय के पूर्व सीएमएस डॉ संजय पांडे, गायनेक्लॉजी विभागाध्यक्ष डॉ वंदना मौर्या, नर्सिंग सुपरिन्टेंडेंट मैट्रन बिन्दु देवी की उपस्थिति में एपेक्स ट्रस्ट नर्सिंग कॉलेज की फैकल्टी एवं बीएससी नर्सिंग इंटर्न्स छात्राओं द्वारा महिला मरीजों एवं स्तनपान कराने वाली ग्रामीण महिलाओं को स्तनपान की शारीरिक क्रिया एवं उसको प्रभावित करने वाले कारकों, माँ और बच्चे को होने वाले लाभों, स्तनपान की टेकनीक एवं प्रचलित मिथकों और सच्चाई पर नुक्कड़ नाटक एवं पोस्टर प्रस्तुतिकरण करते हुए स्तनपान के प्रति जागरूक किया। फैकल्टी स्वेता सिंह एवं प्रदीपिका विश्वकर्मा द्वारा जागरूकता सत्र का संयोजन करते हुए अवगत कराया कि माँ का दूध बच्चे के लिए सबसे लाभकारी होता है।
एपेक्स ट्रस्ट नर्सिंग कॉलेज द्वारा जिला महिला चिकित्सालय में स्तनपान जागरूकता
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5