समाचारकच्छा बनियान गिरोह के दो चोर गिरफ्तार

कच्छा बनियान गिरोह के दो चोर गिरफ्तार

चोरी की योजना बनाते कच्छा बनियान गिरोह के दो चोर गिरफ्तार- पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा चलाए गये विशेष अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा 27/7/17समय रात्री2:20के लगभग मुखबिरी सूचना पर रेलवे स्टेशन स्थित अस्पताल की बाउंड्री वाल के बगल में चोरी की योजना बनाते समय दो लोगों को एक तमंचा और ताला तोड़ने का उपकरण व एक सुम्मी के साथ गिरफ्तार किया गया ये लोग रेकी के आधार पर चोरी को अंजाम देते थे अभियुक्त वसीर उर्फ करन पुत्र स्वर्ग0 बंशी उम्र29वर्ष निवासी शिवनगर नवोदय विद्यालय के पास थाना को. नगर जिला चित्रकूट .।दादा वीर पुत्र स्व0अजीत गुजराती उम्र 22 वर्ष निवासी सरहट पटेल नगर थाना को. मानिक पुर जिला चित्रकूट. के रहने वाले है |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं