मिर्जापुर कछवा थाने में कोमल नमक युवती निवासी सुल्तानपुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पति उसके ससुर व अन्य कुछ लोगों ने उसके वैवाहिक जीवन को बर्बाद करके रख दिया है।
उसने बताया कि उसकी शादी फेसबुक के माध्यम से सूरज नामक युवक से हुई थी सूरज कछवा थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
कोमल सुल्तानपुर की रहने वाली है ।
दोनों का इश्क फेसबुक के माध्यम से हुआ दोनों ने रजामंदी के दौरान मुंबई में एक मंदिर में शादी की कुछ दिन तक साथ रहने के बाद कोमल की प्रेगनेंसी को भी उनके पति के परिजनों के द्वारा गिरवा दिया गया और उनको बीच मझधार में छोड़ कर पति और उनके परिजन वापस कछवा आ गए।
रोते हुए कोमल ने बताया कि किसी प्रकार से ढूंढते ढूंढते वह अपने पति के घर तक पहुंच गई। थाने पर पुलिस ने समझौता करा दिया उसके बावजूद वह अपने ससुराल में नहीं जा पा रही है कोमल को बाद में पता चला कि उसकी एक और शादी हो चुकी थी अब कोमल अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रही है। उसको ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अब उसका सब कुछ जा चुका है ऐसे में वह अपने पति के ही साथ रहना चाहती है उसने मांग किया है कि उसको उसके पति के साथ रहने दिया जाए। उसके साथ न्याय किया जाए।
हालांकि स्थानीय थाने की पुलिस ने कुछ अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
कछवा थाने में जहर लेकर पहुंची महिला ने आत्महत्या करने की दी धमकी
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5