मिर्ज़ापुर के चुनार बालू घाट के नजदीक इस्थित काशीराम आवास में गरीब व दलित लोगों को सरकार द्वारा रहने को सरकारी आवास दिया गया था | परंतु मनचलों की वजह से दलितों को नहीं मिल पा कर, उसमें दबंगई की दम पर अमीर लोग दलितों के आवास पर कब्जा करके उसे किराए पर ले लिया है |समिति के लोगो द्वारा गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की आवास में किराए पर रहने वाले लोग अभद्र किस्म के भी हैं |आवास में रहने के साथ-साथ अश्लील हरकतें करते हैं जिससे कि आवास में रहने वाले सभ्य व्यक्तियों के बच्चों के ऊपर बहुत बुरा प्रभाव पड़ रहा है |एवं यहां पर बहुत ही ज्यादा गंदगी है इस गंदगी की समस्या को लेकर आवास में रहने वाले कुछ लोग युवा सेवा समिति के लोगों के पास अपनी समस्याएं लेकर आएं और समिति के लोग मौके पर पहुंचकर मीडिया के साथ अपनी टीम लेकर माननीय काशीराम आवास की जांच कराई युवा सेवा समिति के लोग लगभग ब्लॉक नंबर 2 में 100 मकानों की जांच की परंतु इसमें से 50 मकान में ताला बंद था और यह ताला लगभग दो-तीन सालों से बंद है 25 मकान को किराया पर दिया गया है | इस समस्या को जल्द से जल्द समाप्त करने की बीड़ा उठाना युवा सेवा समिति के लिए अति आवश्यक का विषय बना हुआ है |युवा सेवा समिति के लोग दलित वर्ग के पीड़ित लोगों को चुनार सिविल कोर्ट में उप जिलाधिकारी के पास समस्याओं को लेकर पहुंचेंगे और जल्द से जल्द समस्याओं को समाप्त करने का निवेदन करेंगे| सरकारी कर्मचारी तो आते हैं परंतु जांच करके चले जाते हैं इस पर गहराई से चिंता व्यक्त नहीं करते हैं चिंता ना व्यक्त करने की वजह से गरीबों के लिए बनाया गया सरकारी आवास गरीबों को ना मिलकर धनी लोगों को मिल गया है धनी लोग इसमें कुछ अय्याश लोगों को आवास किराया पर देकर इसमें अश्लील हरकतें करवाते हैं| युवा सेवा समिति के लोग सरकार से गुजारिश करना चाहते हैं कि काशीराम के द्वारा दिया गया आवास गरीबों को मिले और साफ सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए जनता की समस्याओं का निवारण करें माननीय काशीराम जी के आवास में रह रहे लोगों का वर्तमान सरकार पर आरोप है कि पिछली सरकार को रहने के लिए छत तो दे दी परंतु वर्तमान सरकार इसकी मरम्मत तक नहीं करा पा रही हैl
काशीराम आवास में बंद होनी चाहिए अश्लील हरकतें- युवा सेवा समिति
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5