समाचारकिसान जब यूरिया खरीदने जाए तो अपने पास अपना आधार कार्ड जरूर...

किसान जब यूरिया खरीदने जाए तो अपने पास अपना आधार कार्ड जरूर रखें, मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 9453 821310,

किसान खाद क्रय करते समय अपना आधार कार्ड जरूर ले जायें
उप कृषि निदेशक मीरजापुर अशोक उपाध्याय द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में यूरिया उर्वरक का 475 मै0टन प्रीपोजिशनिंग का स्टाक जिलाधिकारी महोदय मीरजापुर द्वारा रिलीज किया गया है। जो जनपद के समस्त साधन सहकारी समितियों पर आवश्यकतानुसार उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा 730 मै0टन यूरिया उर्वरक निजी संस्था के माध्यम से आयी है। जो क्षेत्रवार आवश्यकतानुसार भेजा जा रहा है। इस तरह से जनपद में कुल 1205 मै0टन यूरिया उर्वरक को वितरित कराया जा रहा है तथा दिनांक 30 अगस्त 2020 तक इफको की एक रैक मीरजापुर में लगने वाली है। जिसमें से 2000 मै0टन यूरिया उर्वरक प्राप्त होगा। इस तरह से जनपद में यूरिया उर्वरक की कोई कमी नहीं है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा किसान भाईयों से अनुरोध किया है कि खरीफ की फसलों में आवश्यकता के अनुसार खेतों में यूरिया उर्वरक का प्रयोग करें क्योंकि खेतों में ज्यादा यूरिया डालने से फसलों में रोग एवं बीमारी लगने की संभावना होती है। किसान भाई खाद क्रय करने समय अपना आधार कार्ड जरूर ले जायें जिससे पी0ओ0एस0 मशीन के द्वारा रसीद प्राप्त कर सके। अगर किसी भी साधन सहकारी समति] निजी दुकानों पर निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर यूरिया उर्वरक की बिक्री की जा रही है तो तत्काल इसकी शिकायत जनपद में स्थापित कन्ट्रोल रूम जिसका नम्बर 05442-256357 पर कर सकते है। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा कृषि विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वह क्षेत्र में सघन भ्रमण करते रहें यदि कही इस तरह की शिकायत प्राप्त होती है तो सम्बन्धित कि खिलाफ एफ0आई0आर0 दर्ज करायें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं