मिर्ज़ापुर पट्रोल डीज़ल एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न हुआ । जिसमें विगत माह से लगातार पट्रोल पंपो की जांच व उसके तरीकों पर चर्चा हुई ।चर्चा के दौरान कहा गया कि पेट्रोल पंपो के संचालकों की मांग पुरानी है कि बिक्री पर कमीशन बढ़ाया जाए ।पूरे up में 6600 पम्प संचालित हो रहा है।जांच के उपरांत जो अनियमितता पाई गई है यदि उसका परसेंटेज देखा जाय तो 1%भी नहीं है । ऐसे में सम्पूर्ण पेट्रोल पंप संचालकों को बुरी नजर से देखना न्याय संगत नही है ।वहीं मिर्ज़ापुर में किसी भी पेट्रोल पम्प पर चिप जैसी कोई चीज नहीं मिली है ।
बिक्री पर कमीशन बढ़ाया जाए-पट्रोल डीज़ल एसोसिएशन
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5