समाचारकुशलता का लोहा रूपी बैंच मार्क भी तैयार कर दिया के.के.पाण्डे ने-MIRZAPUR

कुशलता का लोहा रूपी बैंच मार्क भी तैयार कर दिया के.के.पाण्डे ने-MIRZAPUR

मिर्ज़ापुर के DFO के.के.पाण्डे का प्रशासन ने प्रमोशन कर दिया है ।जानकारी के मुताबिक मिर्ज़ापुर के अपने कार्यकाल में DFO के द्वारा तमाम ऐसे उत्कृष्ट कार्य कराये गए है जिसमे ना सिर्फ मिर्ज़ापुर वासियों का गौरव और सम्मान में इज़ाफ़ा हुआ है बल्कि बतौर DFO के द्वारा कार्य करने की क्षमता व् कुशलता का लोहा रूपी बैंच मार्क भी तैयार कर दिया के.के.पाण्डे ने ।कंजरवेटर के पद पर लखनऊ में नई तैनाती का आदेश प्राप्त होने के बाद मिडिया से बात करते हुए बताया की मिर्जापुर में एक हफ्ते का वन महोत्सव कार्यक्रम की सफलता की शपथ लिया गया है ।इस कार्यक्रम में मिर्ज़ापुर के प्रभारी मंत्री के भी शरीक़ होने का लगभग पूरी सम्भावना व्यक्त की जा रही है ।इस वजह से इस कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के बाद वो लखनऊ ज्वाइन करेगे ।DFO के.के.पाण्डे के कार्यकाल में कुछ अविस्मरणीय व चॅलेंजिंग काम लोगो को सदा याद रहेगा ।जैसे मिर्ज़ापुर में सर्वाधिक पौधरोपण के कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करने पर जनपद का नाम दो बार गिनीज़ बुक ऑफ़ वल्ड रिकार्ड में शामिल हो चूका है ।साथ ही साथ जनपद के पहाड़ी व् तटीय क्षेत्रों में कई मर्तबा जंगली व् खतरनाक जानवर रिहायशी क्षेत्र में आ जाने से सफलतापूर्वक बिना क्षति के जानवर को पकड़कर पिंजड़े में कैद करना ,इन्हीं के कार्यकाल के दौरान मिर्ज़ापुर में ऐतिहासिक लेपर्ड कैट व अन्य जंगली दुर्लभ बिल्लियों को लखनऊ चिड़ियाघर में भेजा जाना भी लोगों को याद रहेगा ।के.के.पाण्डे के बारे में बताया जाता है कि अपने विभाग में लोगों से काम बेहतर कराने की असीम क्षमता इनके पास रही है ।जिसके बदौलत कई ऐसे बड़े काम सिमित समय रहने के बावजूद सफलतापूर्वक किया गया है ।के.के.पाण्डे अपनी नौकरी की शुरुवात में एयर फोर्समे भी अपनी सेवा दे चुके है ।जिसके चलते मिर्ज़ापुर में अपने कार्यकाल के दौरान नियमित व संयमित कार्यशैली से चर्चा में रहे है ।बतया गया की लेखनी में भी महारथ हासिल कर चुके के.के.पाण्डे के द्वारा कई कविताएं लिखी गई है ।लगभग तीन साल के मिर्ज़ापुर में अपने कार्यकाल में DFO ने बताया कि ऑफिशियली तो मिर्ज़ापुर जरूर छोड़ रहा हूँ लेकिन मिर्ज़ापुर अच्छी जगह होने के नाते यंहा से आत्मीय लगाव बना है और बना रहेगा ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं