छानबे। क्या होता है मजदूर दिवस यह बात मजदूरों को आज तक पता ही नही है वे तो प्रति दिन की तरह आज भी उसी लगन से अपने काम मे लग गए । छानबे क्षेत्र के मजदूरों के लिए मजदूर दिवस माने नहीं रखता ।रोजमर्रा की भांति मई मजदूर दिवस पर भी धूप मे मेहनत करनी पडी़ ।ग्राम पंचायत कोलाही मे पंचायत भवन की टूटी चहार दिवाली बनाने मे जहां आधा दर्जन मजदूर व मिस्त्री काम मे जुटे थे ।वहीं इंट भट्टो पर व ग्राम पंचायतों मे शौचालय निर्माण मे मजदूर लगे रहे ।शासन प्रशासन द्वारा मजदूर दिवस पर कोई कार्यक्रम आयोजित नही किया गया था और मजदूर दिवस दबे पांव निकल गया ।मजदूर दिवस क्या है इससे अनभिज्ञ है यहाँ के मजदूर ।इस संबंध मे जब सहायक विकास अधिकारी पंचायत विनोद कुमार से पूछा गया कि क्या पंचायत विभाग द्वारा कोई आयोजन किया गया है तो उन्होंने कहा कल किसान गोष्ठी है मजदूर दिवस क्या है |
BY-MANGALA DUBEY
क्या होता है मजदुर दिवस मजदूरों को पता ही नही-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5