गरीबी और अमीरी के बीच की खाई होगी कम ,ऐसा नहीं हो सकता की कोइ नोटों की ढेर पर सोये कोई एक एक नोट के लिए तरसे जी हां अब कोई किसी का हक़ नहीं मार सकता नोटबंदी से जनता में सामाजिक भेद भाव कम हो जाएगा| जो लोग नोटबंदी का विरोध करते है वो काले धन का समर्थन करते है ,औए काला धन पुरे भ्रस्टाचार का पिता है ,और भ्रस्टाचारी पुत्र का जनम न हो इसी लिए जगदीश सिंह पटेल इसको नोटबंदी नहीं नसबंदी मान रहे है | जो देश के लिए कल्याणकारी कदम कहा जाये तो उत्तम होगा, ये कहना है बीजेपी के वरिष्ठ नेता जगदीश सिंह पटेल का, पटेल ने कहा की यदि शरीर पर कही चोट या फोड़ा हो जाए तो मख़ी वही आ कर शरीर के उसी जगह पर बैठे गी और पुरे शरीर पर नही बैठेगी उसी तरिके से काला धन का समर्थन करने वाले हो गए है उन्हें नोटबंदी के पीछे की अच्छाई नहीं दिखाई देती वो वही आकर बैठ रही है जहा घाव दिखाई देता है |और जबकी घाव रूपी समस्या कुछ दिनों की ही है मोदी के अनुसार ५० दिनों में इस्थिति सामान्य हो जायेगी |
गरीबी और अमीरी के बीच की खाई होगी कम– बीजेपी के वरिष्ठ नेता जगदीश सिंह पटेल
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5