छानबे – विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के जासा बघौरा गांव के सामने पोल संख्या 758/3से 5के बीच टूटी रेल पटरी से कई माल गाडी लडखडाते गुजर गई ।लगभग पौने दो बजे ग्रामीण अनिलकुमार अमृतलाल अजय नीरज तथा नयी रेल लाईन विछाने के काम देख रहे सतीस कुमार ने टूटी रेल पटरी को देखा और उसी समय दोनो पटरियो पर गाडियां आती दिखाई दी तत्काल लोगो ने लाल गमछा दिखाना शूरू किया माल गाडी टूटी पटरी के बाद रूकी और 2बज कर 23मिनट पर आगे बढी जब कि अन्य गाडी पीछे रोक दी गई है ।संयोग ठीक था कि पीछे आ रही महानगरी को आने के पहले ही गांव वाले सजग कर दिये ।माल गाडी के गार्ड सुबास चन्द ने बताया कि ग्रामीणो के लाल रुमाली दिखानै व डाउन लाइन से गुजरी माल गाडी से मिली सूचना पर गाडी रुकी है ।उधर सूचना पर 2बजकर 10 मिनट पर रेल.कर्मी लाइन जोडने मे जुट गये है।इसके बाद 3बजकर 30मिनट पर कासन पर आवागमन चालू किया गया |
ग्रामीणों के लाल गमछे के सहारे चल रही है भारतीय रेल ?-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5