समाचारग्राम बहेरी में जिलाधिकारी ने नल का पानी पीकर परखी गुणवत्ता ,...

ग्राम बहेरी में जिलाधिकारी ने नल का पानी पीकर परखी गुणवत्ता , मिर्जापुर



जिलाधिकारी ने जल मिशन योजनान्तर्ग निर्माणाधीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने लाभार्थियों से की अपील जल अमूल्य है इसका सही उपयोग करें नल की
टोटी को बंद रखे, पानी को बर्बाद होने से बचाये

मीरजापुर 06 मार्च 2023- जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने आज तहसील चुनार अन्तर्गत जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत निर्माणाधीन गौठौरा एवं धौहा पाइप पेयजल का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम धौहा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियन्ता जल ग्रामीण द्वारा बताया गया कि यह वाटर ट्रीटमेंट प्लांट 50 एम0एल0डी0 क्षमता का हैं इससें कुल 214 ग्रामों में पेयजल आपूर्ति की जायेगी। वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के 10 ईकाईयों का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण हो गया हैं एवं जल शोधन का कार्य किया जा रहा हैं। जिलाधिकारी द्वारा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के सभी ईकाईयों का निरीक्षण किया गया तथा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के बारे में जानकारी ली गयी। वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के निरीक्षण के पश्चात जिलाधिकारी ने इससे आच्छादित गाॅव धौहा ग्राम पंचायत बहेरी पूरवे तथा बहेरवा ग्राम पंचायत का स्थलीय निरीक्षण किया गया जिसमें निरीक्षण के दौरान पेयजल आपूर्ति होना पाया गया। जिलाधिकारी द्वारा लाभार्थियों से वार्ता कर जानकारी ली गयी। ग्रामीण लाभार्थियों के द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि दोनों गाॅंव पहाड़ी क्षेत्र होने कारण काफी समस्याए थी। इस योजना के प्रारम्भ हो जाने से पेयजल हर घर उपलब्ध हो रहा हैं जिससे ग्रामीणों में काफी हष हैं। सम्बन्धित ग्राम प्रधानों से पाइन लाइन बिछाने हेतु तोड़े गये भागोें के मरम्मत के सम्बन्ध में वार्ता की गयी। जिसमें ग्राम प्रधान ने पुष्टि की सभी सड़को का मरम्मत कार्य कर लिया गया हैं। धौहा ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि धौहा ग्राम पंचायत में लगभग 686 घर हैं जिसमें बहेरी पूरवे में 219 घर है जिसमें मात्र 07 घरों का कनेक्शन बाकी हैं शेष शीघ्र पूर्ण करा लिया जायेगा एवं बहेरवा ग्राम पंचायत में कुल 243 घर है जिसमें कुल 188 कनेक्शन पूर्ण करा लिया गया हैं शेष कार्य प्रगति पर हैं। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण को निर्देशित करते हुये कहा कि एक सप्ताह कनेक्शन पूर्ण कराते कृत कार्यवाही से अवगत करायें। जिलाधिकारी ने बहेरी गाॅंव में स्वंय नल का पानी पीकर गुणवत्ता परखी गयी। जिलाधिकारी निरीक्षण के दौरान ग्राम बहेरी में ग्रामीण पूजा देवी, पप्पू पाल से वार्ता कर पानी के गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली गयी। ग्रामीणों ने बताया कि सरकार द्वारा चलायी गयी योजना बहुत ही सराहनीय कदम हैं इससे हमारे पानी की समस्या के निजात मिली हैं। जिलाधिकारी ने लाभार्थियों से कहा कि जल अमूल्य है इसका सही उपयोग करें नल की टोटी को बंद रखे, पानी को बर्बाद होने से बचाये। जिलाधिकारी ग्राम प्रधान बहेरी को निर्देशित किया कैम्प लगाकर छूटे हुये ग्रामीणों का गोल्डन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने ग्रामीणों से यह भी पूछा कि पाइप लाइन बिछाते समय खोदे गये गड्ढे को ढक दिया गया है या नही जिस पर ग्रामीणों के द्वारा बताया कि गड्ढे को भर दिया गया है आवागमन में अब कोई परेशानी नही है। इसी दौरान जिलाधिकारी ने लाभार्थियों के बच्चों से उनके पठन पाठन के बारे में पूछा और मौजूद अभिभावकों से बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा, अधिशासी अभियन्ता जल निगम ग्रामीण सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं

- Advertisement -