आई0जी0आर0एस0, मुख्यमंत्री पोर्टल पर डिफाल्टर होने पर स्पष्टीकरण
जिलाधिकारी अनुराग पटेल आज कलेक्ट््रेट सभागार में आइजीआर एस , मुख्ष्मंत्री पोर्टल,शासन से प्राप्त अन्य सन्दर्भो, भारत सरकार पीजी पोर्टल, सम्पूर्ण समाधान व जिलाधिकारी के जनता मुलाकाती में प्राप्त प्रार्थनापत्रों के निस्तारण की समीक्ष की गयी। इस दौरान जिलाधिकारी इस दौरान बैठक में बिना पूर्व सूचना जिला प्रोवशन अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य एवं अधिशासी अभ्यिान्ता जल निगम के अनुपस्थित होने पर तथा प्राप्त सन्दर्भो का निस्तारण न होने की दशा में स्पष्टीकरण की मांग गयी तथा एमओआईसी0चुनार, पडरी, राजगढ तथा एसडीओ विद्युत चुनार डिफाल्टर होने की दशा में स्पष्टीकरण की मांग। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि डिफाल्टर सन्दर्भो का आज की निस्तारण कर शून्य किया जाये तथा लम्बित संदर्भों को सम्बंधिट पोटल् से प्राप्त कर निस्तारण करा दें ताकि डिफाल्टर की श्रेणी में न आने पाये। उन्होंने कहा कि अगले माह जिस अधिकारी का डिफाल्टर अधिक पाया जायेगा उसके विरूद्ध कडी कार्यवाही करते हुये कार्य में लापरवाही बरतने के लिये शासन को अवगत कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि आईजी0आरएस0, सहित मुख्यमंत्री के पोर्टल, भारत सरकार के पीजी पोर्टल, सम्पूर्ण समाधान दिवस एवं जिलाधिकारी पोर्टल पर प्राप्त प्रार्थना का मुख्यमंत्री द्वारा स्वयं किया जा रहा है अतएव किसी विभाग का डिफाल्टर होने पर किसी स्तर पर कार्यवाही के लिये वह स्वयं जिम्मेदार होगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी सहित सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
चार अधिकारियों से शो-कॉज व तीन से स्पष्टीकरण-आज निस्तारण करने का निर्देश
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5