9453821310- जनपद वासियों को पासपोर्ट सेवा केंद्र का तोहफा देगी केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल
चुनार हेड पोस्ट ऑफिस में जल्द खुलेगा पासपोर्ट सेवा केंद्र आपको बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर जनपद वासियों को जल्द ही एक और तोहफा देने जा रही है केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के विशेष प्रयास से जल्द ही मिर्जापुर के चुनार क्षेत्र में पासपोर्ट सेवा केंद्र खुलने जा रहा है |यह पासपोर्ट सेवा केंद्र पोस्ट ऑफिस में खोला जाएगा|पहले मिर्ज़ापुर पोस्ट ऑफिस में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने की योजना थी लेकिन जगह के अभाव में योजना वापस जा रही थी लेकिन केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के विशेष आग्रह पर इस पासपोर्ट सेवा केंद्र को चुनार स्थिति पोस्ट ऑफिस में खोलने की योजना बनाई गई है| माना जा रहा है कि अगले सप्ताह तक की सेवा केंद्र को शुरू कर दिया जाएगा बता दें कि इससे पहले पासपोर्ट सेवा केंद्र पूर्वांचल गाजीपुर जिला में है इसके अलावा झांसी और पीलीभीत में पासपोर्ट सेवा केंद्र खुल चुके हैं| क्योंकि पूर्वांचल के लगभग हर जिले से काफी तादाद में लोग खाड़ी देशों में नौकरी के लिए जाते हैं जनपद में ही पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने से पासपोर्ट के लिए जनपद वासियों को अन्य जिलों अथवा लखनऊ स्थित कार्यालय का बार-बार चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी| फिलहाल मिर्जापुर से ज्यादातर लोग बनारस जाकर पासपोर्ट बनवाने का काम किया करते थे|
चुनार क्षेत्र में पासपोर्ट सेवा केंद्र खुलने जा रहा है-अनुप्रिया पटेल
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5