*आज दिनांक 06.07.2020 को समय लगभग 10.30 बजे थाना चुनार क्षेत्र अंतर्गत जूली पत्नी नवीन मद्धेशिया उम्र-27 वर्ष निवासी सद्दुपुर गोला बाजार थाना चुनार मीरजापुर द्वारा अपने घर के कमरे में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की सूचना पर, क्षेत्राधिकारी चुनार,थाना प्रभारी चुनार मयहमराह द्वारा मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है, मृतिका का मायका जनपद चन्दौली में है, शादी को लगभग डेढ़ वर्ष हुए थे। अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है।*
चुनार थाना क्षेत्र निवासिनी जुली उम्र 27 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस ने पंखे से लटकता लाश किया बरामद, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5