समाचारचुनार पर नियुक्त मुख्य आरक्षी-पीयूष मिश्रा निलंबित

चुनार पर नियुक्त मुख्य आरक्षी-पीयूष मिश्रा निलंबित

थाना चुनार की *पुलिस चौकी कस्बा चुनार पर नियुक्त मुख्य आरक्षी-पीयूष मिश्रा* द्वारा ड्यूटी के दौरान शराब का सेवन कर ड्यूटी में लापरवाही बरतने, सहकर्मियों के साथ तथा मेस(भोजनालय) में कुक के साथ अभद्र व्यवहार/गाली गलौज देते हुए कार्य सरकार में रूचि न लेने एवं चौकी प्रभारी से उदण्डता का व्यवहार करने आदि के आरोप में *पुलिस अधीक्षक मीरजापुर* द्वारा तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित कर विभागीय जाँच आसन्न की गयी है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं