चोरी करके भाग रहे चोर ने मकान मालिक के ऊपर चलाई गोली

135


दिनांक 07.01.2022 को समय करीब 01.00 बजे थाना कछवां क्षेत्रांतर्गत पिपरिया महामलपुर निवासी चन्दर बिन्द पुत्र श्यामा बिन्द उम्र करीब 45 वर्ष के घर में घूसे अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करके बक्सा लेकर भाग रहे थे कि मकान मालिक चन्दर उपरोक्त द्वारा चोर को पकड़ने का प्रयास किया जिससे एक चोर ने चन्दर पर गोली चला दी गोली चन्दर के बाये हाथ में लगी।सूचना पर थानाध्यक्ष कछवां मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायल चन्दर को सीएचसी कछवां भिजवाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों द्वारा ट्रामा सेण्टर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।थाना कछवां पुलिस द्वारा नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।