चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार, मिर्जापुर

39


*जनपद मीरजापुर ।*
दिनांकः 02.11.2021
*एसओजी/स्वाट व थाना को0शहर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 01.11.2021 को उ0नि0 शैलेश कुमार सिंह एवं एस0ओ0जी0/ स्वाट टीम उ0नि0 विनोद कुमार यादव मय हमराह द्वारा जनपद में हो रही मोटर साईकिलों की चोरी व चोरों के बारे में प्राप्त मुखबीर की सूचना के आधार पर छितपुर मोड़ के पास से 02 अभियुक्तों 1-धीरज कुमार गोस्वामी निवासी लोधी कला थाना को0देहात मीरजापुर, 2-अयोध्या बिन्द निवासी जिगनौड़ी थाना को0देहात मीरजापुर को चोरी कि मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेण्डर के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण की निशानदेही पर अभियुक्त अयोध्या बिन्द के अपर खजुरी डैम दांती जंगल स्थित पाही में रखी एक और मोटरसाइकिल हिरो एचएफ डीलक्स को बरामद किया गया । बरामद हुई मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेण्डर वाहन संख्या UP61 X5322 के सम्बन्ध में थाना को0शहर पर मु0अ0सं0 110/2021 धारा 379 भा0द0वि0 तथा मोटर साइकिल हिरो एचएफ डीलक्स वाहन संख्या UP63 AJ2738 के सम्बन्ध में थाना को0देहात पर मु0अ0सं0 175/21 धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत है । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग में भादवि की सुसंगत धाराओं की बढ़ोत्तरी की गई । थाना को0शहर पुलिस द्वारा गिरफ्तार दोनो अभियुक्तों को नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*
*विवरण बरामदगी —*
1-मोटर साइकिल नं0 UP 61 X 5322 सुपर स्प्लेण्डर (थाना को0शहर मु0अ0सं0-110/2021 धारा 379 भादवि).
2-मोटर साइकिल नं0 UP 63 AJ 2738 हीरो एचएफ डीलक्स (थाना को0देहात मु0अ0सं0-175/2021 धारा 379 भादवि).
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम—*
1. उ0नि0 शैलेश कुमार सिंह, थाना को0शहर मीरजापुर ।
2. उ0नि0 विनोद कुमार यादव, एस0ओ0जी0 टीम, मीरजापुर ।
3. हे0का0 राजेश यादव, स्वाट टीम मीरजापुर ।
4. का0 मनीश कुमार सिंह, एस0ओ0जी0 जनपद मीरजापुर
5. का0 अजय कुमार यादव, एस0ओ0जी0 जनपद मीरजापुर
6. का0 संजय वर्मा, स्वाट टीम जनपद मीरजापुर ।
7. का0 वासुदेव यादव, थाना को0शहर मीरजापुर ।
8. का0 धर्मराज, थाना को0शहर मीरजापुर ।