दिनांकः 17.10.2022
*थाना लालगंज पुलिस द्वारा चोरी के एक अदद मोनोब्लॉक के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार —*
थाना लालगंज, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः16.10.2022 को वादी राधेश्याम गौड पुत्र दानी गौड निवासी चफला थाना लालगंज जनपद मीरजापुर द्वारा लिखित तहरीर बावत एक अदद मोनोब्लॉक अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लेने के सम्बन्ध में दी गई । जिसके आधार पर थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-292/2022 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना का शीघ्र अनावरण करते हुए मोनोब्लॉक बरामद कराये जाने हेतु प्रभारी निरीक्षक लालंगज को निर्देश दिए गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 17.10.2022 को उ0नि0 श्रीराम सिंह मय हमराह द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना लालगंज क्षेत्र से 02 नफर अभियुक्तों 1-आशीष पटेल पुत्र महेन्द्र कुमार निवासी मैनागोसाई थाना लालगंज जनपद मीरजापुर, 2-वीरेन्द्र उर्फ अजुबा कोल पुत्र हूबलाल निवासी दुबार खुर्द थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से चोरी का एक अदद मोनोब्लॉक बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही हुए मा0न्यायालय /जेल भेजा गया ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त—*
1-आशीष पटेल पुत्र महेन्द्र कुमार निवासी मैनागोसाई थाना लालगंज जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-22 वर्ष ।
2-वीरेन्द्र उर्फ अजुबा कोल पुत्र हूबलाल निवासी दुबार खुर्द थाना लालगंज जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-25 वर्ष ।
*विवरण बरामदगी—*
एक अदद मोनोब्लॉक (मु0अ0सं0-292/2022 धारा 379/411 भादवि से सम्बन्धित)
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम—*
उ0नि0 श्रीराम सिंह चौकी प्रभारी दुबार कला थाना लालगंज, मीरजापुर मय टीम ।
चोरी के एक अदद मोनोब्लॉक के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार —Mirzapur
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5