भाजपा छानबे मंडल के नाराज कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंक कर नाराजगी जाहिर किए| विरोध में भाजपा मंडल छानवे के कार्यकरताओ ने आरोप लगाया कि हमारे छेत्र में किसी तरह का विकास नही हो रहा है और न तो कार्यकर्ताओ से पूछा जा रहा है। बिजली सड़क पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से लोग बंचित है |इसअवसर पर जयसिंह,सुजीतमोदनवाल,वकीलदुबे ,लच्छमीनारायनमौर्य,सिम्पू,जानकी सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
———————————————————————————-
छानबे छानबे विकास खंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय जोपा मे शनिवार को १०५छात्र व छात्राओ को स्कूल ड्रेस का वितरण किया गया ।
ड्रेस का वितरण प्रधान प्रतिनिधि जोपा गोवर्धन सिंह ने किया ।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक गणेश दत्त शुक्ला सहायक अध्यापक अशोक कुमार रंजना देवी आदि उपस्थित रहे । ड्रेस पाते ही बच्चो के चेहरे खिल उठे ।इसी क्रम मे भिलौरा मे प्रधान सुशीला यादव व महेश यादव ने गोनौरा मे प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह व स्वामीनाथ सिंह व जय सिंह द्वारा वितरण किया गया ।
छानबे- अपनी ही सरकार में अपनों का ही लोग फुक रहे पुतला -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5