समाचारछानबे कैम्प लगा कर पशुओं का किया गया उपचार-MIRZAPUR

छानबे कैम्प लगा कर पशुओं का किया गया उपचार-MIRZAPUR

क्षेत्र के ग्राम पंचायत भाऊसिंह का पूरा आंगनवाड़ी केंद्र अतरैला मे पशुपालन विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाकर 550मवेशियों का इलाज किया गया तथा पशुपालकों को रोग से बचने की जानकारी दी गई ।पं दीनदयाल उपाध्याय बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन मंगलवार को ग्राम पंचायत भाऊसिंह का पूरा अतरैला मे किया गया ।अपर निदेशक ग्रेड टू डा राजीव कुमार गुप्ता ने शिविर का शुभारंभ फीता काटकर किया ।मुख्य पशु चिकित्सा धिकारी डा आई एन सिंह ने पशुपालकों को आयोजन की आवश्यकता व उद्देश्य पर प्रकाश डाला ।इस अवसर पर प्रधान मीरा मौर्या भोलानाथ राजेंद्र मौर्या खुशी लाल डाक्टर विवेक पटेल डॉक्टर उदय प्रताप सेन सिंह दिनेश तिवारी शोभा पाल राम आसरे तेज प्रताप सहित पशुपालन विभाग के कर्मचारी व पशुपालक मौजूद रहे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं