समाचारजान्हवी होटल से इमामबाड़ा तक निर्माणाधीन सड़क का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

जान्हवी होटल से इमामबाड़ा तक निर्माणाधीन सड़क का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण


10 जनवरी 2022 तक सभी कार्य पूर्ण करने की दी हिदायत

मीरजापुर, 04 जनवरी, 2022- जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पाइन डालने के कार्य के दौरान खोदे गये सड़क के उपरान्त निर्माणाधीन कार्य का आज स्थलीय निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने महन्त शिवाला से इमामबाड़ा तक पैदल भ्रमण कर सड़क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन नालियो के किनारे लगभग एक से डेढ़ फुट सड़क पर डाले गये गिट्टियो को रोलिंग कर दबाया नही गया था जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क के किनारे भी अच्छी तरह से गिट्टियों की रोलिंग किया जाय ताकि भविष्य में सड़क उखड़ने का डर न रहे। कार्यदायी संस्था जल जीवन मिशन/जल निगम के अधिशाषी अभियन्ता को निर्देशित करते हुये कहा कि सड़क निर्माण कार्य को आगामी 10 जनवरी 2022 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण करे ताकि आवागमन बहाल किया जा सकें। उन्होने कहा कि गाुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय। गुणवत्ता खराब पाये जाने पर किसी भी स्तर पर समझौता न करते हुये सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगींे। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा सड़क पर डाले गये गिट्टियो को भी उठा कर देखा गया तथा उसकी माप के बारे में जानकारी ली गयी। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं