छानबे। जिलाधिकारी ने धान केंद्र का किया औचक निरीक्षण
जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने आज छानबे विकास खंड के धान क्रय केन्द्र गैपुरा और बौडई धानकेन्द्र का शुक्रवार को दोपहर औचक निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के दौरान गैपुरा क्रयकेन्द्र पर धान की कुल खरीद ४५० कुंतल१०किसानो से की गयी ।किसानो की सुविधा के के लिए पानी गुड व बैठने की व्यवस्था व अभिलेखो का नीरीक्षण किया ।जिसमे क्रय पंजिका स्टाक रजिस्टर व बैक लेखा पंजी का निरीक्षण किया । केन्द्र प्रभारी रामकृष्ण दूबे ने बताया कि खरीद का लक्ष्य २०हजार कुंतल है ।केन्द्र पर २५ हजार बोरी उपलब्ध है ।और किसानो का भुगतान २०नवंबर तक किया गया है ।२१लाख ९१हजार ३९२ रूपये शेष है। किसानो की सुविधा का पूरा खयाल रखने का निर्देश दिया । इसके बाद धान क्रय केन्द्र बौड ई का निरीक्षण किया ।जहा २०हजार के सापेक्ष महज १४कुंतल खरीद होने पर व वेट मशीन खराब होने पर नाराजगी जताई ।और कहा कि स्थिती काफी खराब है । केन्द्र प्रभारी विनय कुमार से बोरी और पैसा के बारे मे पूछा ।बताया गया कि एक हजार बोरी व एक लाख रूपये है ।जिलाधिकारी ने खरीद मे तेजी लाने का निर्देश दिया ।इस अवसर पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी अजीत तिवारी व रत्नाकर सिंह उपस्थित रहे ।
जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण -mirzapur
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5