VIRENDRA GUPTA 9453821310- निरीक्षण के दौरान संचालित योजनाओं के प्रगति की भी की गयी जानकारी
मीरजापुर, 11 सितम्बर, 2020- जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने आज प्रातः 10 बजकर 25 मिनट पर जिला खान अधिकारी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय पंकज कुमार ंिसह खान अधिकारी उपस्थित रहे। उपििस्थति पंजिका के अनुसार राधेश्याम वरिष्ठ मान-चित्रकार, मनोज कुमार वरिष्ठ लिपिक, संजय रावत, खनिज लिपिक, चपरासी देवनरायन यादव मोहम्मद साहिर तथा धमेन्द्र कुमार चैकीदार उपस्थित पाये गये। अनीता देवी खनिज लिपिक बिना किसी सूचना एवं बिना किसी अवकाश प्रार्थना दिये अनुपस्थित रही। चपरासी राधा देवी, मीरा देवी का दिनांक 10/9/2020 व 11/9/2020 का आकस्मिक अवकाश प्रार्थना पत्र उपस्थित पंजिका में पाया गया परन्तु खान अधिकारी द्वारा दिनांक 9/9/2020 को स्वीकृत किया गया है। अर्चना चैधरी खनिज लिपिक का दिनांक 11/9/2020 का अकस्मिक अवकाश का प्रथर्नापत्र रजिस्टर में पाया गया परन्तु खान अधिकारी स्वीकृत नहीं किया गया है। खान अधिकारी को निदे्रर्शित किया कि उपरिइंगित अनुपस्थिति कर्मियों का स्पष्इीकरण प्रापत कर अपनी टिप्पणी सहित तीन दिवस के अन्दर प्रस्तुत करें। खान अधिकारी कार्यालय के बार कोविड-19 हेल्पडेस्क स्ािापित किया गया है निरीक्षण के समय हैल्प डेस्क काउण्टर पर कर्मचारी उपस्थित रहा। उक्त काण्डटर पर आवश्यक जाॅंच हेतु सामग्री पाया गयां। निरीक्षण के दौरान खान अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु वार्षिक रायल्टी लक्ष्य 11500/- लाख के सापेक्ष माह अगस्त 2020 तक रू0 3750.40 लाख की प्राप्ति की गयी है। माह अगस्त 2020 तक प्रर्वतन कार्य अन्तर्गत 129 वाहनों को निरूद्ध किया गया तथा 116 वाहनों के शमन से 39.33 लाख राजस्व प्राप्त हुये है। वर्तमान में जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास निधि अन्तर्गत् अनुसूचित जाति एवंज न जाति बाहुल्य 10 विद्यालयों का चयन कर पेयजल, पंखा, फर्नीचर आदि सुविधाओं से विद्यालयों को लाभान्वित किये जाने हेतु रू0 0.77 लाख की धनराशि अवमुक्त की गयी है। खनन सक्रियाओं से प्रभावी क्षेत्रों में श्रमिकों हेतु पेयजल की सुविधा के दृष्टिगत 25 हैण्डपम्प लगवाया जा रहा हैं जिसके लिये रू0 19.87 लाख की धनराशि अवमुक्त की गयी है तथा अधिशासी अीियान्ता जल निगम को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है। जिला खान अधिकारी को निर्देर्शित किया गया कि समस्त कार्यो में लक्ष्य के अनुरूप निर्धारित समायान्तर्गत प्रगति लाना सुनिश्चित करायें। कार्यालय के बाहर भी साफ-सफाई के दिये गये निर्देश।