समाचारजिलाधिकारी ने जिला पंचायत परिषद कार्यालय का किया निरीक्षण-MIRZAPUR

जिलाधिकारी ने जिला पंचायत परिषद कार्यालय का किया निरीक्षण-MIRZAPUR

VIRENDRA GUPTA 9453821310- मीरजापुर, 08 सितम्बर, 2020- जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने आज पूवा्रह्न 10 बजकर 36 मिनट पर जिला पंचायत कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नीतू सिंह सिसौदिया अपर मुख्य अधिकारी उपस्थित मिली। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि अपर मुख्य अधिकारी विन्ध्याचल सिंह कुशवाहा का स्ािानान्तरण हो जाने के कारण शासन द्वारा नीतू सिंह सिसौदिया कार्य अधिकारी अपर मुख्य अधिकारी के रिक्त पद का अतिरिक्त प्रभार अग्रिम आदेश बने रहेने का निर्देश दिया गया है। उपस्थिति पंजिका के निरीक्षण के समय जवाहर लाल लेखाकार, मुरलीधर शर्मा प्रशासनिक अधिकारी, जितेन्द्र कुमार पाण्डेय वरिष्ठ सहायक, प्रणव कुमार, विश्वनाथ, सुखेन्द्र पाल, बद्रीनाथ, कम्प्यूअर आपरेटर जीवेष कुमार मौर्य, आशुलिपिक सज्जन कुमार सरोज, कनिष्ठ लिपिक जय सिंह गौतम आदि उपस्थित पाये गये । अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत कार्यालय परिसर में कोविड-19 हेल्पडेस्क स्थापित किया गया है। निरीक्षण समय उक्त हेल्पडेस्क के माध्यम से कार्यालय में आने वालों की थर्मल स्केनिंग की जा रही है। मौके पर बोर्ड भी लगाया गया था। निरीक्षण के समय माह अगस्त 2020 तक की प्रगति विवरण का भी अवलोकन किया गया। बताया गयाा कि ग्रामीण विकास से सम्बन्धित राज्य वित्त आयोग अन्तर्गत स्वीकृत 2784.56 लाख के सापेक्ष व्यय रू0 1859.96 लाख, तथा 15 वां वित्त आयोग एवं अतिरिक्त केन्द्रीय सहायता अन्तर्गत स्वीकृत धनराशि क्रमशः रू0 1073.68 व रू0 14.85 लाख के सापेक्ष व्यय शून्य है। त्वरित विकास योजनान्तर्गत रू0 33.71 लाख के सापेक्ष व्यय रू0 7.60 लाख, एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन योजनान्तर्गत स्वीकृत धनराशि रू0 457.49 लाख के सापेक्ष व्यय रू0 104.57 लाख तथा गो-संरक्षण केन्द्र के मद के स्वीकृत 200.53 लाख की धनराशि के सापेक्ष व्यय रू0 32.77 लाख है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी योजनाओं में प्राप्त धनराशि का नियमानुसार व्यय एवं स्ीकृत कार्यो को समयान्तर्गत शत-प्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित करायें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं