समाचारजिलाधिकारी ने शहीद हुये जवानों के परिवार को आर्थिक सहयोग कि,की शुरुआत-MIRZAPUR

जिलाधिकारी ने शहीद हुये जवानों के परिवार को आर्थिक सहयोग कि,की शुरुआत-MIRZAPUR

पुलवामा में शहीदों के सम्मान में जनपद के अधिकारी एक दिन का वेतन देगे दान

जिलाधिकारी ने एक दिन का वेतन देकर किया शुभारम्म

जिलाधिकारी सहित अधिकारियों ने दो मिनट का मौन रखकर दी श्रंद्धाजलि

मीरजापुर, 16 फरवरी, 2019- जम्मू कश्मीर के पुनवामा में आंतंकी हमले में शहीद हुये सीआरपीएफ के जवानों के परिवार के सहायता के लिये जिलाधिकारी अनुराग पटेल के द्वारा कलेक्ट््रेट सभागार में आज पूर्वाह्न 11 बजे सभी अधिकारियों की बैठक बुलाकर शहीद जवानों के प्रति श्रद्धाजलि दी गयी। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से अपील करते हुये कहा कि इस दुखद घडी में हम सभी शहीद जवान के परिवार के साथ हैं, उन्होंने कहा कि हमारे देश के जवान ठंडी, गर्मी, बरसात किसी भी मौसम में बार्डर पर तैनात रह कर हम सभी की रक्षा करते हैं, आज इस दुखद घडी में हम सभी कर्तव्य है कि उनके परिवार के साथ संवेदना व्यक्त करते हुये उनकी भरसक मदद करने का प्रयास करें। इस अवसर पर जनपद के सभी अधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी के अपील पर एक दिन का वेतन शहीद परिवार के सम्मान में सहायता राशि कोष में देने का संकल्प लिया। जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने एक दिन का वेतन देकर इस अभियान का शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से यह भी अपील की वे अपने-अपने विभाग के कर्मचारियों से भी अपील करें कि वे भी स्वैच्छा से एक दिन का वेतन सहायातार्थ दें। जिलाधिकारी ने एल0डी0एम0 मीरजापुर व इलाहाबाद बैंक के प्रबन्धक को बुलाकर तत्काल एक खाता खोलने का निर्देश दिया जिस क्रम में एलडी0एम द्वारा तत्कल ’’ पुलवामा शहीद कोष’’ के नाम से खाता खोला गया। जिसका विवरण निम्न है।

बैंक का नाम- इलाहाबाद बैंक, डंकीनगंज, मीरजापुर

खाता संख्या- 50477830425

आई0एफ0एस0सी0- ।स्स्।0210096

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों/कर्मचारियों सहित जन सामान्य से अपील करते हुये कहा कि जो भी अपनी स्वैच्छा से पुनीत कार्य में अपना सहयोग करना चाहता हैं तो उपरोक्त खाता संख्या में अपना सहयोग राशि जमा कर सकता हैं। उन्होंने कहा कि प्राप्त सभी धनराशि शासन को भेजा जायेगा तथा शासन के द्वारा सहातार्थ शहीद सम्मान निधि कोष में भेज दिया जायेगा।

बैठक में जिलाधिकारी अधिकारियों से निर्देशित करते हुये यह भी कहा कि आगामी सामान्य लोक सभा निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये जिस अधिकारी को जो कार्य दिया गया हैं वे अपने दायित्वों का सकुशल निवैहन करें, उन्होंने यह भी कहा कि कर्मचारियों का डाटाफीड विशेष अभियान चलाकर अविलम्ब कराया जायें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं