समाचारजिलाधिकारी ने सभी नगर पालिकाओ के ई0ओ0 को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का...

जिलाधिकारी ने सभी नगर पालिकाओ के ई0ओ0 को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का दिया निर्देश-MIRZAPUR

VIRENDRA GUPTA 9453821310-
राजस्व वसूली के प्रगति की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी नगर पालिकाओ के ई0ओ0 को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का दिया निर्देश
सभी उपजिलाधिकारी 05 वर्ष से पुराने वादो को करें निस्तारण

मीरजापुर, 05 फरवरी, 2021 जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेंत्तर, मुख्य देय, विविध देय एवं अन्य राजस्व वसूली के प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान समस्त नगर पालिकाओ/नगर पंचायत की वसूली की प्रगति काफी खराब होने तथा पटरी/फुटपाथ वेंडरो का रजिस्टेशन में अपेक्षित प्रगति ने आने पर जिलाधिकारी ने कड़ा रूख अख्तियार करते हुये सभी नगर पालिकाओ/नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारियो को प्रतिकूल प्रविष्टि देने को निर्देश देते हुये अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह को निर्देशित किया कि आज ही शाम तक पत्रावली प्रेषित करें। समीक्षा के दौरान उन्होने कहा कि नगर पालिकाओ के अन्तर्गत सभी पटरी दुकानदारो का शत प्रतिशत रजिस्टेशन कराते हुये उन्हें आत्म निर्भर बनाने हेतु योजना से लाभान्वित कराये। अगली बैठक में अपेक्षित प्रगति न आने पर अग्रेतर कार्यवाही हेतु शासन को अवगत कराया जायेगा। कर-करेत्तर/भू राजस्व के प्रगति की समीक्षा के दौरान तहसील चुनार की सबसे खराब प्रगति पर जिलाधिकारी द्वारा तहसीलदार चुनार पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते सभी तहसीलदारो को वसूली के लक्ष्य को अगले माह पूरा करने का निर्देश दिया। समीक्षा के दौरान स्टाप के लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति की समीक्षा में मड़िहान तथा चुनार तहसील के कम प्रगति पर अगले माह पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार परिवहन विभाग की वसूली की खराब प्रगति पर अभियान चलाकर लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया। आबकारी तथा वाणिज्य कर की वसूली की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुये लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि 05 वर्ष अधिक पुराने वादो की सुनवाई करते हुये निस्तारण कराना सुनिश्चित कराये। उन्होने यह भी कहा कि विभिन्न विभागो व बैंको से प्राप्त आर0सी0 के सापेक्ष वसूली सुनिश्चित करें। तथा प्राप्त् धनराशि को पोर्टल पर अपडेट किया जाय। उन्होने कहा कि जिस विभाग की आर0सी0 की वसूली पूर्ण हो जाये या बकायेदार द्वारा सीधे बैंक में जमा कर दिया गया हो, बैंक से मिलान कराकर आर0सी0 सम्बन्धित विभाग को वापस कर दिया जाय। जिलाधिकारी ने आई0जी0आर0एस0 के निस्तारण को गम्भीरता से लेते हुये सभी अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा कि जिस विभाग का डिफाल्टर आवेदन पत्र पाया जाता है उसके विरूद्ध अब कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्यशैली में सुधार लाते हुये आई0जी0आर0एस0 विभिन्न आयोग संदर्भ मुख्यमंत्री संदर्भ सहित अन्य माध्यमो से प्राप्त शिकायत पत्रो को गम्भीरता से लेते हुये निस्तारण सुनिश्चित कराये। उन्होने ने यह भी कहा कि न्यायालयो में लम्बित रिट याचिकाओ में जबाव समय से लगाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी मड़िहान व लालगंज को निर्देशित करते हुये कहा कि इन तहसीलो में धान खरीद से सम्बन्धित ज्यादा शिकायते प्राप्त हो रही है वे स्वयं भ्रमण कर क्रय केन्दो का निरीक्षण कर किसानो के धान को सरलता पूर्वक क्रय कराना सुनिश्चित कराये ताकि किसानो को किसी प्रकार की परेशानी न होने पाये। उन्होने यह भी कहा कि जो क्रय केन्द्र अपरिहार्य कारणो से बन्द कर दिये गये है उस क्षेत्र के किसानो का टोकन नजदीकी क्रय केन्द्र से दिलवाकर उनकी धान की खरीद कराना सुनिश्चित कराये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी हरिशंकर यादव सहित सभी उपजिलाधिकारी, तहसीलदार व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं