समाचारप्रियंका निरंजन व अभिनंदन द्वारा मतगणना के दृष्टिगत ड्यूटी में लगे कर्मचारीगण...

प्रियंका निरंजन व अभिनंदन द्वारा मतगणना के दृष्टिगत ड्यूटी में लगे कर्मचारीगण की ब्रीफिंग कर दिया आवश्यक निर्देश

*जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 मतगणना के दृष्टिगत ड्यूटी में लगे प्रशासन/पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण की ब्रीफिंग कर दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश —*

मीरजापुर 03 जून 2024- जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा दिनांकः 04.06.2024 को होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना के दृष्टिगत मतगणना को निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल व शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराए जाने हेतु राजकीय पॉलिटेक्निक में मतगणना की ड्यूटी में लगे प्रशासन/पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण की ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया ।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुपालन में मतगणना को सकुशल एवं निर्बाध रूप से सम्पन्न कराने हेतु सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध करते हुए भारी संख्या में कर्मचारियों/पुलिस अधिकारी की ड्यूटी लगायी गयी है । उन्होंने कहां कि पीएसी व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल की भी ड्यूटी विभिन्न प्रकार के बैरियर, मतगणना स्थल के मुख्य द्वार, अऩ्य द्वार , इनर कार्डन, आउटर कार्डन, आइसोलेशन कार्डन ,मतगणना टेबल ,कंट्रोल रूम, मीडिया रूम, प्रत्यासी एवं एजेन्ट गैंगवे तथा रिजर्व आदि में लगाकर सुरक्षा का पुख्ता इन्तजाम किया गया है । उन्होंने कहा कि ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी कर्मचारी पूरे मनोयोग से अपनी ड्यूटी करें ताकि मतगणना कार्य को सुचारू ढंग से संपन्न कराया जा सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए आवश्यक है जिस किसी भी अधिकारी कर्मचारी की ड्यूटी जहां पर लगाई गई है वह अपने ड्यूटी स्थल पर पूरी मुस्तादी के साथ तैनात रहे अपने ड्यूटी स्थल को छोड़कर कहीं अन्य इधर-उधर ना भटके।
पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार उनके दायित्वों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया तथा साथ ही अपने ड्यूटी प्वाइंट/मतगणना स्थल पर सतर्कता बरतते हुए कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने हेतु बताया गया ताकि मतगणना को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराया जा सके । यह भी निर्देश दिये गये कि मतगणना स्थल के आस-पास किसी भी प्रकार की अनावश्यक भीड़ एकत्रित न होने पाये । निर्वाचन मतगणना डयूटी एक अतिमहत्वपूर्ण ड्यूटी है इसमे किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये । सभी लोग विभाग की गरिमा बनायें रखते हुए अनुशासित रहकर पूर्ण सतर्कता एवं मुस्तैदी के साथ मतगणना को शांति पूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न करायेंगे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं