आज दिनांक 30 मई 2018 को पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के तहत टीवी जैसे जानलेवा बीमारी से समाज को मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से मिर्जापुर टीवी विभाग द्वारा आज कछवा क्षेत्र के क्रिश्चियन मिशन हॉस्पिटल पर एक भव्य टी बी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में कछवा सीएचसी के stls सुरेंद्र कुमार द्वारा टीबी रोग के लक्षण वह उसके बचाव के विषय में उपस्थित लोगों को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इसी जागरूकता कार्यक्रम के तहत जनपद मुख्यालय से आए डिस्ट्रिक्ट पीपीएम कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा लोगों को बताया गया कि किसी भी व्यक्ति को या उनके किसी भी जान पहचान के व्यक्ति को यदि बताएं गए टीवी लक्षणों से प्रभावित पाते हैं तो तुरंत नजदीक के सरकारी हॉस्पिटल पर संपर्क कर निशुल्क जांच व दवा की दी जा रही सुविधा प्राप्त करते हुए इस भयानक बीमारी से अपने को मुक्त कराने के साथ-साथ अपने घर परिवार समाज को भी मुक्त रखने में मदद प्रदान करें. क्योंकि एक टीबी रोगी 1 वर्ष में 10 से 15 नए टीवी रोगी पैदा कर देता है। इसी का परिणाम है कि इस रोग के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सरकार द्वारा अब सभी प्रकार के टीबी रोगियों की निः शुल्क जांच सीबी नाट मशीन से करा कर उनको महंगी दवाएं भी फ्री में दिया जा रहा है। इतना ही नहीं सरकार द्वारा अब रोगियों को प्रतिमाह ₹500 खानपान हेतु भी दिया जाना प्रारंभ कर दिया गया है। साथ ही साथ सरकार द्वारा टीबी रोगियों के प्रथम सूचनादाता को भी रुपया 1000 दिया जाना सुनिश्चित कर लिया गया है। यादव द्वारा इसी क्रम में बताया गया कि सरकार द्वारा दिए जाने वाले ये सुविधाएं व पुरस्कार देने का मुख्य उद्देश भारत देश को 2025 तक टीबी मुक्त बनाना है देना है। उक्त कार्यक्रम में क्रिश्चियन हॉस्पिटल के प्रबंधक शंकर रामचंद्र.डॉक्टर रूबेल. तथा रामपाल. प्रेमशंकर. कछवा chc के प्रदीप कुमार आदि लोगों ने अपना सराहनीय सहयोग व समय प्रदान किया।
टीबी मरीजों के लिए सरकार ने खोल दिया है खजाना -मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5