समाचारट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत, मिर्जापुर

ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत, मिर्जापुर

छानबे। ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत जिगना थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव के सामने रेलवे के डाउन लाइन पर शुक्रवार की भोर क्षतविक्षत शव मिलने की जानकारी जिगना स्टेशन मास्टर ने जिगना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची जिगना पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोष्टमार्टम हेतु भेजा है ।शव की पहचान कुछ देर बाद थाना क्षेत्र के रामपुर हंसवार गांव निवासी आशा राम बिंद 40वर्ष के रुप मे हुआ है ।परिजनो के अनुसार मृतक एक ईंट भट्ठे पर पथाई का काम करता था ।गुरुवार को सुबह घर से अपने ननिहाल शिवपुर जाने के लिए निकला था ननिहाल मे शाम को खाना खाने के बाद सोया था कि कब वहां से घर के लिए निकल पडा़ किसी को जानकारी नहीं हुई और भोर करीब ढा़ई बजे लाइन पार करते समय डाउन लाइन पर आ रही किसी ट्रेन की चपेट मे आ गया और मौक पर ही मौत हो गई ।घटना की सूचना मिलते ही परिजन व गांव के लोग मौके पर पहुंच कर विलखने लगे ।मृतक को दो पुत्र व दो पुत्रियां है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं