समाचारडियूटी पर जाने से पहले कर्मचारी का घर से निकला जनाजा-MIRZAPUR

डियूटी पर जाने से पहले कर्मचारी का घर से निकला जनाजा-MIRZAPUR

अबूझ हाल में कर्मचारी की मौत*
सोमवार को डियूटी पर जाने से पहले कर्मचारी का घर से निकला जनाजा
पटेहरा चौकी क्षेत्र के मलुआं गांव सभा स्थित (निबियहवां)मजरा निवासी कर्मचारी की सोमवार को सुबह वाराणसी डियूटी पर जाने से पहले अबूझ हाल में मौत हो गयी।परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।दाहसंस्कार के लिए मृतक को वाराणसी लेकर चले गये।
जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी हरीप्रसाद मिश्रा वाराणसी स्थित समाजकल्याण विभाग में क्लर्क के पद पर नियुक्त थे।तीन वर्ष बाद रिटायरी थी। शनिवार की शाम अपनी पत्नी के साथ घर निबियहवाँ आये थे।सोमवार को सुबह अपनी ड्यूटी पर जाने की तैयारी कर रहे थे।अचानक तबियत बिगड़ने पर परिजन पीएचसी पटेहरा ले गए।जहाँ चिकित्सको ने कर्मचारी को मृत घोषित कर दिया।मृतक की दूसरी पत्नी का कहना है कि मौत हार्ट अटैक से हुई है।मृतक के भाई कहना है कि पोस्टमार्टम हो जाने के बाद यह साफ हो जाता कि मौत किस कारण से हुई।गांव में तरह तरह की चर्चा है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं