लोकसभा चुनाव के मतगणना की सभी तैयारियां पूर्ण -जिला निर्वाचन अधिकारी
प्रत्येक विधानसभावार गणना कक्ष में आर0ओ0 टेबल सहित मतगणना हेतु लगाये गये 75 टेबल
प्रत्येक विधानसभा में अलग-अलग गेट से मतदान कक्ष में प्रवेश करेंगे मतगणना अभिकर्ता
प्रत्येक मतगणना कक्ष में कूलर, ए0सी0 व मिक्स फैन की गयी पर्याप्त व्यवस्था
मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी ने मतगणना स्थल व मतगणना कक्ष में तैयारियांे का लिया जायजा
मीरजापुर 03 जून, 2024- लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 का मतगणना कार्य राजकीय पालीटेक्निक कालेज बथुआ में 04 जून 2024 को सम्पन्न होने मतगणना की सभी तैयारियां पूर्ण करा ली गयी हैं। उक्त आशय की जानकारी देते हुये जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 04 जून 2024 को सुबहः 08 बजे से मतगणना प्रारम्भ होगी। उन्होने बताया कि सुबहः 08 बजे से पहले पोस्टल बैलेट की गिनती प्रारम्भ होगी तत्पश्चात 08ः30 बजे से ई0वी0एम0 की मतगणना प्रारम्भ की जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक विधानसभावार मतगणना कक्ष में कुल 15-15 टेबल लगाये गये है, जिसमें 14-14 टेबलो पर मतगणना कार्य होगा तथा एक आर0ओ0 टेबल रहेगा। इसके अलावा पोस्टल बैलेट व ई0टी0पी0बी0एस0 मतगणना के लिये अलग टेबल लगाये गये हैं। मतगणना कार्य में लगे कार्मिको को पूर्व में ही मतगणना के लिये प्रशिक्षण दिया गया है। इसके अतिरिक्त मतगणना अभिकर्ताओ के लिये अलग-अलग गेट से प्रवेश द्वार बनाया गया है, इसके अतिरिक्त मतगणना स्थल तथा आस पास सुरक्षा व्यवस्था व्यवस्था के लिये पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल, पी0ए0सी0 की तैनाती की गयी हैं।
मतगणना स्थल पर पब्लिक कम्यूनिकेशन सेंटर बनाया गया है, जहां पर आने वाले पास धारक राजनैतिक दलो के प्रत्याशी व अभिकर्ता के मोबाइल जमा कराये जायेंगे। मतदान कक्ष के अन्दर मोबाइल फोन, आई पैड, लैपटाप व अन्य इलेक्ट्रोनिक उपकरण ले जाना पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा। इसके अतिरिक्त मीडिया सेंटर, पुलिस कंट्रोल रूम की व्यवस्था की गयी हैं, प्रत्येक मतगणना कक्ष में गर्मी के दृष्टिगत कम से कम तीन ए0सी0, चार से पांच कूलर व मिक्स फैन की व्यवस्था की गयी हैं। मतगणना कक्ष के बाहर अभिकर्ताओ के लिये पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था भी करायी गयी हैं।
मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने राजकीय पालीटेक्निक मतगणना स्थल पर पहुुंचकर की गयी व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मतगणना तैयारियों की विस्तृत जानकारी मण्डलायुक्त देते हुये बताया कि सकशुल शान्तिपूर्ण ढंग से मतगणना सम्पन्न कराने के लिये सभी तैयारियां पूर्ण करा ली गयी हैं। गर्मी के दृष्टिगत सभी मतगणना कक्ष में ए0सी0, पंखे, कूलर व पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था किया गया हैं। उन्होने बताया कि मतगणना स्थल पर बिना पास के किसी व्यक्ति को प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। निरीक्षण के समय उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी भरत लाल सरोज के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।