दिनांक:06.12.2023 को थाना ड्मण्डगंज क्षेत्रान्तर्गत बहेलिया निवासिनी चन्द्रकली पुत्री कैलाश द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि दिनांक:03.12.2023 को मेरे बेटे जयशंकर बहेलिया उम्र लगभग 25 वर्ष को मेरे गाँव के (1) राजेश धरिकार पुत्र नन्दलाल धरिकार निवासी महुगढ़ी थाना ड्रमण्डगंज जिला मीरजापुर 2. राजेश धरिकार पुत्र बैरागी निवासी ग्राम देवहट थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरजापुर 3. छोटू धरिकार पुत्र कैलाश धरिकार निवासी ग्राम भटपुरवा थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरापुर 4. हंसराज पुत्र गौरीशंकर धरिकार निवासी ग्राम महुगढ़ी थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरजापुर द्वारा मोबाईल चोरी की बात को लेकर मेरे पुत्र को अपने घर दरवाजे पर ले जाकर बाँधकर मारे पीटे एवं गाली गलौज दिये । सूचना पर थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा तत्काल प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर राजेश धरिकार पुत्र नन्दलाल धरिकार निवासी महुगढ़ी थाना ड्रमण्डगंज जिला मीरजापुर को हिरासत मे लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । शांति एवं कानून व्यवस्था सामान्य है ।
युवक को मोबाइल के आरोप में बांधकर मारने के मामले में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5