समाचारतेरही खाने गए युवक का शव पुलिस ने कुएं से किया बरामद,...

तेरही खाने गए युवक का शव पुलिस ने कुएं से किया बरामद, मिर्जापुर



आज दिनांक 18.07.2022 को थाना लालगंज पर पंकज दूबे पुत्र श्याम सखा दूबे निवासी अमहाँ माफी थाना लालगंज द्वारा सूचना दिया गया कि मेरा भाई मनोज दूबे पुत्र श्याम सखा दूबे उम्र करीब 38 वर्ष, जो दिनांक 16.07.2022 को तेरही का भोज खाने के लिए कनौही राजा के लिए करीब 08.00 बजे रात को गये थे । आज दिनांक 18.07.2022 को कनौही राजा रोड के किनारे कुएँ में उनका शव मिला । सूचना पर प्रभारी निरी0 लालगंज मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। परिजनों द्वारा बताया गया कि मृतक मनोज दूबे उपरोक्त पैर से दिव्यांग व मानसिक रूप से अश्वस्थ थे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं

- Advertisement -