पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद में चलायें गए 24 घण्टे के महा-अभियान के तहत कुल 2216 अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए की गई गिरफ्तारी/चालान —*
पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के निर्देशानुसार पुलिस उप महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा आगामी त्यौहारों को सकुशल एवं शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु तथा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही के क्रम में वारण्टी/वांछित/पुरस्कार घोषित/आबकारी तथा अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु 24 घण्टे के महा-अभियान में मीरजापुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं ।
जिसमें जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों से वारण्टी, वांछित, पुरस्कार घोषित, प्रिवेंटिव, मादक प्रदार्थों के बिक्री, आबकारी अधिनियम आदि से सम्बन्धित तथा मार्गों पर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए जनपद में कुल 2216 अभियुक्तों की गिरफ्तारी/चालान किया गया है । जिनका संख्यात्मक विवरण निम्नवत् है —
*अपराध शीर्षक कृत कार्यवाही*
वारण्टी 82
पुरस्कार घोषित 00
लम्बित विवेचना 03
पार्ट विवेचना 04
मफरूरी में चालान 00
60 आबकारी अधिनियम 16
170 बीएनएसएस 53
34 पुलिस अधिनियम/292 बीएनएस 1862
35(3) बीएनएसएस 196
*_सम्पूर्ण योग 2216_*
उक्त अभियान के क्रम में जनपदीय पुलिस द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ऑपरेशन सहित समस्त क्षेत्राधिकारीगण के नेतृत्व में जनपद के समस्त थानों द्वारा क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था को अक्षुण्ण बनाए रखने तथा आगामी त्यौहारों को सकुशल एवं निर्बाध रुप से सम्पन्न कराएं जाने हेतु इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी निरन्तर जारी रहेगी ।