आज दिनांक 11.03.2022 को समय करीब 04.00 बजे थाना हलिया क्षेत्रांतर्गत देवहट हाई-वे के पास खड़ी ट्रक संख्या UP 63 AT 7227 को ट्रक संख्या MH 18 BG 8531 द्वारा पीछे से टक्कर मार दी गयी । जिससे ट्रक संख्या MH 18 BG 8531 सवार सुदर्शन सुभाष पाटिल पुत्र सुभाष पाटिल निवासी बिखरन थाना सिरपुर जनपद धुले महाराष्ट्र उम्र करीब 24 वर्ष व जय किशन पुत्र रोहिदास पावरा निवासी डण्डखेड़ा थाना सादवी जनपद धुले महाराष्ट्र उम्र करीब 25 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये तथा ट्रक ड्राईवर कन्हा नागजी भरवाड़ पुत्र नागजी भरवाड़ निवासी पटोड़ पडा थाना सागवी जनपद धुले महाराष्ट्र उम्र करीब 26 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गयी । सूचना पर चौकी प्रभारी ड्रमनगंज मय पुलिस बल मौके पर पहुंचकर घायल को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लालगंज मीरजापुर भिजवाया गया तथा मृतक के शव को तथा ट्रक को कब्जे में लेकर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
देवहट हाई-वे के पास सड़क हादसे में दो महाराष्ट्रीयन घायल एक की मौत, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5