*धोखाधड़ी कर नकली सोना बेचने वाले गैंग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से एक अदद पीली धातु की गिन्नी व नकदी बरामद —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध अंकुश लगाते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है ।
थाना जिगना, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः02.01.2023 को वादी सूबेदार उर्फ भोथल पुत्र लक्ष्मीनारायण निवासी हरिहरपुर सरनी थाना ऊँच जनपद भदोही द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध नकली सोने की गिन्नी बेच कर ₹ 2.80 लाख की धोखाधड़ी करने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना जिगना पर मु0अ0सं0-02/2023 धारा 419,420,506 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त फ्राड की घटना को गंभीरता से लेते हुए सन्दर्भित प्रकरण में यथाशीघ्र अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु क्षेत्राधिकारी लालगंज को निर्देश दिए गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में क्षेत्राधिकारी लालगंज-दीक्षांत राज के नेतृत्व में थाना जिगना पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांकः03.01.2023 को प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना जिगना क्षेत्र से नकली सोने का गिन्नी बेचने वाले गैंग से सम्बन्धित अभियुक्त ताड़केश्वर बिन्द पुत्र नन्दलाल बिन्द निवासी मोहनपुर थाना जिगना जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अदद पीली धातु की गिन्नी व जामा तलाशी से ₹ 3250/- नकद बरामद किया गया । उक्त घटना के सम्बन्ध मे थाना जिगना पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है ।
*विवरण पूछताछ —*
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर जनपद मीरजापुर, भदोही सहित आसपास के जनपदों के घूम-फिर कर धोखे से नकली सोने की गिन्नियों को असली सोने की गिन्नी बताकर बेचते है तथा बिक्री से प्राप्त धनराशि को आपस में बांट लेते है । एक गांव में नींव की खुदाई से सोना प्राप्त होना बताकर दिनांकः02.01.2023 को जनपद भदोही के ऊंच थाना क्षेत्र निवासी सुबेदार यादव को बुलाकर नकली सोने की 03 गिन्नियाँ देकर ₹ 2.80 लाख की धोखाधड़ी की घटना कारित की गयी थी ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —*
ताड़केश्वर बिन्द पुत्र नन्दलाल बिन्द निवासी मोहनपुर थाना जिगना जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-40 वर्ष ।
*बरामदगी विवरण —*
एक अदद पीली धातु की गिन्नी व जामा तलाशी ₹ 3250/-
*पंजीकृत अभियोग —*
मु0अ0सं0-02/2022 धारा 419,420,506,411 भादवि थाना जिगना जनपद मीरजापुर ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
उ0नि0 छोटूराम थाना जिगना मय पुलिस टीम ।
नकली सोना बेचने वाले गैंग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार-मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5