समाजवाद पार्टी के हज़ारो कार्यकर्ताका झंडा के साथ नामांकन करने पहुचे ।जब मंत्री के साथ लगी सरकारी स्कोर्ट जिप्सी पर भी सवार हो गए सपाई ।एक जिलापंचायत सदस्य उसमे बैठ कर पहुँचा ।आचार संहिता के उलंघन का मुकदमा दर्ज। सिटी कोतवाली मे मुक़दमा दर्ज, जिप्सी का चालक शिक्षा विभाग का है |चालक के निलंबन हेतु जिलाधिकारी मिर्जापुर को रिपोर्ट प्रेषित बाद जांच की जायेगी कार्यवाही |
गाड़ी शासन द्वारा आवंटित है चालक भी शिक्षा विभाग का है | चुनाव आचार संहिता का उलंघन करने पर सपा नगर प्रत्याशी कैलाश चौरशिया पर मुकदमा दर्ज, सरकारी वाहन का प्रयोग किया गया नामांकन जुलूश में |
किसी के भी साथ कोई रियायत नहीं की जाएगी पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी का स्पष्ट निर्देश है कोई भी कानून का उल्लंघन करेगा तो उसपर सख्त कार्यवाही की जायेगी |चुकी कैलाश चौरिसिया बेसिक शिक्छा राज्य मंत्री है नामांकन में जाते वक्त सरकारी जिप्सी गाड़ी के दुरुपयोग खुलेआम किया गया जिसपर पुलिस प्रसासन और जिला प्रसाशन सख्त हुआ और मुकदमा पंजीकृत किया गया |सरकारी वाहन में कार्यकर्ता बैठाने,बिना अनुमति छतों/खम्बों पर झंडा लगवाने , व् परमिशन से अधिक लोगों को सम्मिलित करने पर फ्लाइंग स्क्वाड द्वारा कोतवाली सहर में अंतर्गत धारा जिप्सी 171H व् 188 मुकदमा पंजीकृत ।
नगर प्रत्याशी कैलाश पर मुकदमा दर्ज–SP MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5