दिनांकः22.09.2022
*1- थाना अदलहाट पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने व दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार —*
थाना अदलहाट, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 01.04.2022 को थाना अदलहाट क्षेत्रांतर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा नाबालिग पुत्री के घर से कहीं चले जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई ।जिसके आधार पर थाना अदलहाट पर मु0अ0सं0-49/2022 धारा 363 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए बालिका की यथाशीघ्र बरामदगी करायें जाने हेतु प्रभारी निरीक्षक अदलहाट को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 22.09.2022 को व0उ0नि0 वंशनारायण यादव मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना अदलहाट पर पंजीकृत मु0अ0सं0-49/2022 धारा 363,366,376 भादवि व ¾ पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त भूपेन्द्र पुत्र राजन सिंह जाटव निवासी श्रीनगर थाना बलदेव जनपद मथुरा को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया तथा अपहृता को पूर्व में बरामद किया जा चुका है ।
*2- थाना जिगना पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने का आरोपी गिरफ्तार —*
थाना जिगना, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 15.09.2022 को थाना जिगना क्षेत्रांतर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध अपनी(वादी की) नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई ।जिसके आधार पर थाना जिगना पर मु0अ0सं0-142/2022 धारा 363,366 भादवि बनाम राकेश कुमार पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी व अपहृता की सकुशल बरामदगी करायें जाने हेतु प्रभारी निरीक्षक जिगना को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 22.09.2022 को उ0नि0 छोटू राम मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना जिगना क्षेत्र से नामजद अभियुक्त राकेश कुमार पुत्र पुल्लू उर्फ राजकुमार निवासी मान्धाता का पूरा बरकछा थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया तथा अपहृता को पूर्व में बरामद किया जा चुका है ।
*3-थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 22.09.2022 को उ0नि0 सदानन्द यादव व उ0नि0 कमलेश कुमार मय पुलिस बल द्वारा अभियुक्त सत्येन्द्र पुत्र श्यामलाल निवासी कटहलिया थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र को 20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-181/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की गई ।
*4-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 36 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना विन्ध्याचल-05
थाना को0देहात-07
थाना चील्ह-03
थाना कछवां-03
थाना पड़री-01
थाना चुनार-06
थाना लालगंज-01
थाना मड़िहान-05
थाना राजगढ़-03
थाना सन्तनगर-02
नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने व दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5