दिनांकः27.09.2022
*1-थाना को0शहर पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका के साथ अश्लील हरकत करने का आरोपी गिरफ्तार —*
थाना को0शहर, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 26.09.2022 को थाना को0शहर क्षेत्रांतर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा लिखित तहरीर बावत की नाबालिग पुत्री के साथ अश्लील हरकत करने के सम्बन्ध में नामजद अभियुक्त के विरूद्ध दी गई । जिसके आधार पर थाना को0शहर पर मु0अ0सं0-138/2022 धारा 354 भादवि व 7/8 पॉक्सो एक्ट बनाम पंकज कुमार गोंड पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए नाबालिग के साथ अश्लील हरकत करने वाले अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी को0शहर को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांकः 27.09.2022 को उ0नि0 हरिशंकर यादव मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना को0शहर क्षेत्र से नामजद अभियुक्त पंकज कुमार गोंड निवासी तरकापुर नई बस्ती थाना को0शहर जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2- थाना चुनार पुलिस द्वारा किशोरी पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से चाकू बरामद—*
थाना चुनार, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 27.09.2022 को थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सरैया सिकन्दरपुर निवासी पंचम लाल पुत्र स्व0लालजी द्वारा लिखित तहरीर बावत की पुत्री प्रतिमा अपनी बड़ी बहन के साथ कूड़ा-कचरा फेंक कर वापस घर की तरफ आ रही थी कि रोहित सोनकर द्वारा चाकू से जान मारने की नियत से हमला कर दिया गया तथा गाली गलौज दिया गया । जिसके सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-279/2022 धारा 307,324,504 भादवि बनाम रोहित सोनकर पंजीकृत विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए सन्दर्भित प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु प्रभारी निरीक्षक चुनार को निर्देश दिए गये । उक्त निर्देश के क्रम में त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांकः 27.09.2022 को उ0नि0 श्यामधर सिंह व उ0नि0 भारत भूषण सिंह मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना चुनार क्षेत्र से नामजद अभियुक्त रोहित सोनकर उर्फ करिया पुत्र अमृतलाल सोनकर निवासी सरैया सिकन्दरपुर थाना चुनार जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से एक अदद घरेलू चाकू बरामद कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*3-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 25 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0शहर-01
थाना को0कटरा-03
थाना विन्ध्याचल-03
थाना को0देहात-03
थाना कछवां-01
थाना पड़री-02
थाना जिगना-02
थाना चुनार-04
थाना मड़िहान-02
थाना सन्तनगर-04