जंहा पुरे भारत में मोदी सरकार ने १००० ,५०० के नोट बंद करने की घोषणा की उसके पश्चात कुछ तबको के अंदर अफवाह ,भ्रान्ति फैलने का दुष्परिणाम आज मिर्ज़ापुर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित नार घाट गंगा नदी के किनारे देखने को मिला |जबकि शासन प्रशासन ,सरकार हर स्तर पर लोगो को जागरूक कर रही है इसके बावजूद भी आज अफवाह फैला है की नार घाट नदी के किनारे १००० ,५०० के नोट बहकर आ रहा है ये सुनने के बाद बात जंगल में आग की तरह फ़ैल गई और लोग उस और बढ़ गए |मौके पर जाकर जब निरिक्षण किया गया तब सच्चाई सामने आई की १००० ,५०० की कटिंग जिसको रिजर्व बैंक ऑफ़ इण्डिया छतिग्रस्त करने के पश्चात रीसेल करती है वही कागज़ की कटिंग लोगो ने देखा और अफवाह का बाजार गर्म कर दिया |अब मौके पर स्थिति सामान्य है |
नार घाट नदी के किनारे १००० ,५०० के नोट बहकर आ रहा है– मिर्ज़ापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5