समाचारनियुक्ति मिलने तक जारी रहेगा संघर्ष- राहुल गुप्ता

नियुक्ति मिलने तक जारी रहेगा संघर्ष- राहुल गुप्ता

नियुक्ति मिलने तक जारी रहेगा संघर्ष –राहुल गुप्ता

बीएड टीईटी 2011 संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारी राहुल गुप्ता ने कहा कि हम लोग अपनी नियुक्ति को लेकर पिछले 7 सालो से सड़क से लेकर कोर्ट तक संघर्ष करते आ रहे लेकिन सभी पार्टियो द्वारा हम बेरोजगारो का राजनितिक इस्तेमाल किया जा रहा । प्रदेश में आर.टी.ई.के तहत प्राथमिक स्कूलो में लगभग 2.89 लाख पद खाली पड़े है और माननीय सुप्रीम कोर्ट ने पूर्ववर्ती सरकार द्वारा 07/12/2012 को जारी किये 72825 शिक्षक भर्ती को बहाल कर दिया गया है और कोर्ट में उपस्थित लगभग 35450 याचियो को नियुक्ति का आदेश दिया है लेकिन सरकार द्वारा इन आदेशो का पूर्णता पालन नही किया गया है ।
2017 विधानसभा चुनाव के पूर्व बीजेपी के बड़े -बड़े पदाधिकारियो ने वादा किया था कि आप हमे सरकार में लाये हम आपलोगो का समायोजन कर देंगे सरकार के आने के बाद भी खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने बड़े -बड़े मंचो से हमलोगो को नियुक्ति देने कि बात कही लेकिन अभी तक वो सभी वादा केवल अश्ववषण में ही है इतना ही नही हमलोग पिछले 7 महीने से लखनऊ में क्रमिक अनशन ,आमरण अनशन और आंदोलन करते आ रहे लेकिन हर बार केवल आश्वाशन के सिवा कुछ नही नही मिलता अभी 7 जून को हमारा प्रतिनिधिमंडल की संयुक्त मीटिंग सरकार के साथ हुई जिसमे सरकार द्वारा हमलोगो से 45 दिनों का मोहलत माँगा गया है। और हम लोगो दिया गया आखिरी मोहलत है यदि इन 45 दिनों के अंदर हमारा काम नही होता है तो हम प्रदेश के शेष बचे हुये लगभग 1 लाख बीएड टीईटी 2011 के अभ्यर्थी शोशल मिडिया से लेकर सड़क तक बीजेपी सरकार कि वादाखिलाफी को 2019 के आम चुनाव में जनमानस तक पहुचायेंगे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं