पत्रकार रिजवान अहमद की थम गई सांस
पत्रकारों में शोक मीरजापुर! विंध्याचल, कंतित निवासी पत्रकार रिजवान अहमद (४०) का गुरूवार को निधन हो गया, इलाहाबाद से प्रकाशित दैनिक कौशांबी टाइम्स के मीरजापुर मुख्यालय से जिला संवाददाता रिजवान अहमद कुछ दिनों से अस्वस्थ्य चल रहे थे जिनका उपचार चल रहा था, बुधवार को पुनः हालत बिगड़ने पर उन्हें मंडलीय अस्पताल में दाखिल कराया गया था जहां गुरूवार को दोपहर में उन्होंने दम तोड़ दिया! वह अपने पीछे एक बेटी समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं, उनके निधन के खबर से जिले के पत्रकारों, उनके शुभचिंतकों में शोक छा गया है|
पत्रकार की थम गई सांस,पत्रकारों में शोक -मीरजापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5