समाचारपत्रक को घर घर देते- कदावर नेता जगदीश सिंह पटेल

पत्रक को घर घर देते- कदावर नेता जगदीश सिंह पटेल

MIRZAPUR
भारतीय जनता पार्टी द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय वर्ष शताब्दी के तहत ” मेरा घर भाजपा का घर ” 15 दिनों के लिए प्रत्येक सेक्टर पर प्रवासी नियुक्त कर बुथ स्तर पर प्रेरक घर में जाकर सम्पर्क,बुथ की बैठक,केन्द्रीय सरकार के योजनाओं का लाभ कितने लोगों को मिला,तीन वर्ष सरकार के पुरे होने वाले हैं उसके उपलब्धि को बताना,टोली फ्री न० से नये सदस्य बनाना,घरों पर झण्डा लगाने,और पत्रक को घर घर देते जगदीश सिंह पटेल,तथा जन चौपाल लगा कर उनकी समस्याओं को सुनते हुए। लोक प्रिय जन प्रिय बीजेपी के कदावर नेता जगदीश सिंह पटेल व सेक्टर पमुख शुभाष,जवाहिर पटेल ,आशा मिश्रा प्रवासी आदि लोग अपने अपने बुथ पर बुथ समिति के साथ भ्रमण भी किया |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं