समाचारपांच की मौत दर्जनभर घायल -मिर्ज़ापुर

पांच की मौत दर्जनभर घायल -मिर्ज़ापुर

अहरौरा थाना क्षेत्र में पांच की मौत और एक दर्जन घायल, हेमा पत्नी विष्णु की मृत्यु, शेष की पहचान जारी, पांच ट्रामा सेंटर को रेफर
रोडवेज बस ने पीछे से खड़ी ट्रक में मारा टक्कर, स्थान लिखनियां दरी मोड़
मृतकों में एक महिला चार पुरुष, गाड़ी जौनपुर से ओबरा जा रही थी।*सरकारी बस की ट्रक में भिड़ंत, आठ की मौत, दर्जन से अधिक घायल*

अहरौरा – मीरजापुर।

सरकारी अनुबंधित बस यू पी 65 बी टी 6173 जौनपुर से ओबरा के लिए जा रही थी। अहरौरा थाना क्षेत्र के लिखनियां मोड़ के पहले ही वाराणसी शक्ति नगर मार्ग पर बस ट्रक में जा घूसी। बस के पचखच्चे उड़ गए। घटना स्थल पर ही दो की मौत हो गई। शेष सभी यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही अहरौरा पुलिस हरकत में आयी और मौके पर पहुंच कर घायलों को अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजवाने लगी। अस्पताल में ही तीन और यात्रियों ने दम तोड़ दिया। लगातार आ रहे और घायलों को ट्रामा सेंटर वाराणसी को एम्बुलेंस द्वारा भेजा जाने लगा। धीरे धीरे यह संख्या दर्जन को पार कर गयी। गंभीर अवस्था में पहुंचे मरीजों को आज एक बार फिर आक्सीजन की कमी और अस्पताल की दुर्व्यवस्थाओं का सामना करना पड़ा। जिसके कारण जिन घायलों की जान बच सकती थी, वह मौत के गाल में समाहित हो गये। घायलों में रमाकांत गिरी, गुरूदयाल, मनोज कुमार, शिव शंकर मधुपुर, अमित सोनकर, विष्णु शंकर, राजेश कुमार, अशोक कुमार, कमलेश, गलेवसन, सिमसन, अमित वर्मा, सूर्य प्रकाश थे लेकिन घटना स्थल पर अंधेरे में गिरे पड़े और घायल भी आते रहें। मृतकों में हेमा पत्नी विष्णु, सद्दाम पुत्र शौकत, कमलेश 35 वर्ष, राजेश कुमार 35 वर्ष, विष्णु 30 वर्ष, अशोक कुमार 40 वर्ष हैं। समाचार लिखे जाने तक मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है क्योंकि ट्रामा सेंटर को रेफर अधिकांश यात्रियों के मौत होने की सूचना आ रही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं