
बढ़ती हुयी धूप व गरमी के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा यातायात पुलिसकर्मियों को दी गयी पानी की बोतल व चश्मा*
दिनोंदिन बढ़ रही गरमी व धूप के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदय द्वारा यातायात पुलिसकर्मियों को पानी की बोतल व धूप के चश्में प्रदान किये गये, जिससे धूप व गरमी के दौरान भी यातायात पुलिसकर्मी विचलित हुये बिना अपनी ड्यूटी सम्पादित कर सकें।
पुलिसकर्मियों की ड्यूटी काफी कठिन व चुनौतीपूर्ण होती है। पुलिसकर्मियों में यातायात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी अत्यन्त कठिन होती है, जो विभिन्न चौराहों/मार्गों पर निरन्तर सतर्क रहकर ड्यूटी सम्पादित करते हैं। गरमी के दिनों में गरमी, धूप व धूल के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। श्री अमित कुमार पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदय द्वारा यातायात पुलिस कर्मियों की इस परेशानी के दृष्टिगत आज दिनांक 22-04-2019 को पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष में यातायात पुलिसकर्मियों को ठंडे पानी की बोतलें (मिल्टन), बोतलों के लिए बैग व धूप के चश्में प्रदान किये गये, जिससे कि वे गरमी व धूप से विचलित हुये बिना सतर्क होकर अपनी ड्यूटी सम्पादित कर सकें। उक्त अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय द्वारा यातायात पुलिसकर्मियों को सम्बोधित किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, पी0आर0ओ0 पुलिस अधीक्षक, प्रभारी यातायात सहित काफी संख्या में यातायात पुलिसकर्मी व पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।